बृज भूषण सिंह के समर्थन में आया हरियाणा कुश्ती संघ, राकेश कोच ने लगाया हुड्डा पर गंभीर आरोप

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 27 Apr, 2023 07:01 PM

haryana wrestling association came in support of brij bhushan singh

हरियाणा कुश्ती संघ सांसद बृजभूषण शरण के समर्थन में आ गया है। हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच ने कहा कि महावीर फोगाट परिवार करना चाहता है कुश्ती संघ पर कब्जा साथ ही भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया खिलाड़ियों को भड़काने का आरोप।

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़) : राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ कुश्ती खिलाड़ी जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा कुश्ती संघ सांसद बृजभूषण शरण के पक्ष में आ गया है। हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच ने महावीर फोगाट परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि महावीर फोगाट का परिवार कुश्ती संघ पर कब्जा करना चाहता है। इतना ही नहीं राकेश कोच ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस पर भी खिलाड़ियों को भड़काने के आरोप लगाए हैं।

धरने में केवल महावीर फोगाट परिवार के सदस्य शामिल

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों पर भी राकेश कोच ने निशाना साधा है। उनका कहना है कि यह खिलाड़ी फंक्शन और कार्यक्रम में आने के लिए पैसे लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ बजरंग पुनिया सरकारी अधिकारी हैं और बिना रेलवे के अनुमति के धरने पर बैठे हैं। बजरंग पुनिया के कहने पर ही रेलवे के खिलाड़ी जंतर मंतर पर धरने में शामिल हैं। उनका यह भी कहना है की खिलाड़ी विनेश और साक्षी के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ और बाकी लड़कियों के साथ कैसे गलत हो सकता है। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर चल रहा धरना केवल महावीर फोगाट के परिवार के सदस्य ही शामिल हैं।

भूपेंद्र हुड्डा ने खिलाड़ियों को भड़कायाः राकेश कोच

राकेश कोच ने इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है। उनका कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं इसीलिए खिलाड़ियों को भड़काया जा रहा है। उनका कहना है कि भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण कुश्ती क खेल को बढ़ावा दे रहे हैं और उन पर लगे तमाम आरोप झूठे हैं। अगर सही ढंग से जांच हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!