कोरोना मुक्त होने की दिशा में हरियाणा अग्रसर, दिन प्रतिदिन मिल रही सफलता

Edited By Shivam, Updated: 16 May, 2020 09:32 PM

haryana towards getting corona free day to day success

राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में जिस प्रकार से बढ़ोत्तरी हुई, उसी ही गति से हरियाणा कोरोना की जंग में मजबूती से मुकाबला करता रहा है, नतीजतन कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश की हालत दयनीय नहीं बल्कि गौरवपूर्ण है। हालांकि प्रदेश में अभी कोरोना के नए...

डेस्क: राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में जिस प्रकार से बढ़ोत्तरी हुई, उसी ही गति से हरियाणा कोरोना की जंग में मजबूती से मुकाबला करता रहा है, नतीजतन कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश की हालत दयनीय नहीं बल्कि गौरवपूर्ण है। हालांकि प्रदेश में अभी कोरोना के नए मामलों के मिलने का सिलसिला थमा नहीं है, किसी दिन दर्जन भर मामले सामने आ रहे हैं तो किसी दिन यह संख्या काफी ज्यादा हुई है। 



अगर बात करें ताजा रिपोर्टस की तो हरियाणा में कोरोना के मरीजों की रिकवरी का रेट 57.94 प्रतिशत है, जबकि नए मामलों के मिलने का रेट सिर्फ 1.26 प्रतिशत है, जोकि एक प्रकार से राहत की बात है। इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि मोदी सरकार का लॉकडाउन यहां सफल रहा है। वहीं हरियाणा के पड़ोसी राज्यों पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में कोरोना की स्थिति बहुत ज्यादा ही गंभीर है।

शनिवार शाम जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में अबतक 887 पॉजिटिव मामले मिल चुके हैं, इनमें आज केवल 33 नए मामले ही मिले हैं। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 514 है, जिनमें आज 50 मरीज ठीक होने के बाद घर भेज जा चुके हैं। बता दें कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब ज्यादा है। हालांकि अब भी 360 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। दुख की बात यह है कि कोरोना से राज्य में 13 मरीजों की मौत हो चुकी है।

हरियाणा में अब तक 887 मरीज
राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों का संख्या 887 है, सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 193 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। फरीदाबाद में 144, सोनीपत में 134, झज्जर में 90, नूंह में 65, अम्बाला में 42, पलवल-39, पानीपत में 36, पंचकूला में 25, जींद में 20, करनाल में 17, रेवाड़ी में 9, राेहतक, यमुनानगर, फतेहाबाद में 8-8, सिरसा में 7, भिवानी, महेन्द्रगढ़ 6-6, कैथल में 5, हिसार व चरखी दादरी में 4-4, कुरुक्षेत्र में 3 मामले हैं। 14 इटालियन नागरिकों को लेकर कुल संख्या 887 होती है।

कुल 514 मरीज हुए ठीक
प्रदेश में अब कुल 514 मरीज ठीक हो गए हैं। गुरुग्राम में 90 मरीज ठीक हुए। इसी प्रकार फरीदाबाद में 77, साेनीपत में 75, नूंह में 58, झज्जर में 28, अम्बाला में 40, पलवल में 35, पानीपत में 30, पंचकूला में 20, जींद में 10, करनाल में 9, यमुनानगर में 8, सिरसा में 6, हिसार, भिवानी में 3-3, रोहतक, कैथल, कुरुक्षेत्र में 2-2, फतेहाबाद व चरखी दादरी में 1-1 मरीज ठीक होने पर घर उन्हें भेजा गया है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 514 हो जाता है। 

कुल 13 मरीजों की मौत: हरियाणा में कोरोना वायरस से अब तक 13 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें फरीदाबाद में 5, पानीपत में 3, अंबाला से 2 और रोहतक, साेनीपत व करनाल से 1-1 मौत हुई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!