Edited By Nitish Jamwal, Updated: 05 Aug, 2024 02:00 PM
ओडिशा के भुवनेश्वर में होने वाली नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम को रवाना कर दिया गया है। बहादुरगढ की चैंपियंस एक्वाटिक अकादमी पर हरियाणा के तैराकों को स्विमिंग किट दी गई।
बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़): ओडिशा के भुवनेश्वर में होने वाली नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम को रवाना कर दिया गया है। बहादुरगढ की चैंपियंस एक्वाटिक अकादमी पर हरियाणा के तैराकों को स्विमिंग किट दी गई। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव एवं भारतिय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने सभी चयनित तैराकों को हरियाणा की टी शर्ट देकर जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी।
अनिल खत्री ने बताया कि 6 अगस्त से 11 अगस्त तक भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में जूनियर और सब जूनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता होने जा रही है। प्रतियोगिता में हरियाणा के 18 तैराक फ्री स्टाइल, ब्रेस्टस्ट्रोक, बटरफ्लाई और बैकस्ट्रोक, आईएम और रिले में भी भाग लेंगे। सभी तैराकों का चयन राज्य तैराकी प्रतियोगिता के दौरान किया गया था। इसके साथ ही बहादुरगढ़ में वाटर पोलो की नेशनल टीम का भी चयन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों मेन्स और वूमेंस प्लेयर हिस्सा ले रहे हैं। अनिल खत्री ने बताया कि जल्द ही बहादुरगढ़ में वाटर पोलो गेम्स का नेशनल कैंप भी लगाया जाएगा।
अनिल खत्री का कहना है कि हरियाणा में अब अच्छे तैराक निकलकर सामने आ रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि हरियाणा के सभी तैराक नेशनल स्विमिंग गेम्स में अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे और पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)