Edited By Isha, Updated: 03 Jun, 2023 01:45 PM

हरियाणा के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) पीके अग्रवाल को एक्सटेंशन मिली है। अब वह 15 अगस्त तक अपने पद पर बने रहेंगे। वैसे उनका 30 जून को रिटायरमेंट हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार राज्य के डीजीपी का कार्यकाल न्यूनतम 2 वर्ष का होता है।...
डेस्क: हरियाणा के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) पीके अग्रवाल को एक्सटेंशन मिली है। अब वह 15 अगस्त तक अपने पद पर बने रहेंगे। वैसे उनका 30 जून को रिटायरमेंट हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार राज्य के डीजीपी का कार्यकाल न्यूनतम 2 वर्ष का होता है। बेशक उनकी रिटायरमेंट कभी भी हो।
हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने डीजीपी के कार्यकाल को लेकर गृह मंत्रालय में एक आरटीआई याचिका लगाई थी, जिसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला दिया गया है। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी पीके अग्रवाल के सेवा विस्तार के साथ ही हरियाणा सरकार ने नए डीजीपी के चयन के लिए 8 सीनियर IPS अधिकारियों का पैनल तैयार किया है। इस पैनल को जल्द ही केंद्रीय लोकसेवा आयोग के पास भेजा जाएगा।