हरियाणा की अवनी ने टेबल टेनिस टुर्नामेंट में दिखाया दम, अंडर-11 वर्ग में जीता रजत पदक

Edited By Isha, Updated: 05 Mar, 2025 05:34 PM

haryana s avni showed her strength in the table tennis tournament

हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव बिलावल की उभरती हुई टेबल टेनिस खिलाड़ी अवनी जांघू ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर वडोदरा 2025 में अंडर-11 व

चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव बिलावल की उभरती हुई टेबल टेनिस खिलाड़ी अवनी जांघू ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर वडोदरा 2025 में अंडर-11 वर्ग का रजत पदक जीता।

गुजरात के बड़ोदरा में आयोजित चार दिवसीय टूर्नामेंट में भारत समेत श्रीलंका,कोरिया गणराज्य,संयुक्त राज्य अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और एंटीगुआ व बरबुडा के खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारत ने इस प्रतियोगिता में सभी श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन स्वीप किया।


बता दे कि अवनी जांघू ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय बनाए रखी और सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी आद्या बहेटी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उनका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में प्रशंसनीय रहा और उन्होंने अपने दमदार खेल से दर्शकों का ध्यान खींचा। हालांकि फाइनल मुकाबले में उन्हें कड़े संघर्ष के बाद उपविजेता रहना पड़ा,लेकिन इस उपलब्धि ने उनकी प्रतिभा को एक नई पहचान दी।


पहले भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुकी अवनी ने इस टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से खुद को एक उभरती हुई खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार और प्रशिक्षकों में खुशी का माहौल है।

उनके पिता अरुण जांघू ने कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है और भविष्य में वे और भी ऊंचाइयों तक पहुंचेंगी।अवनी जांघू की इस उपलब्धि से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और क्षेत्र में टेबल टेनिस का भविष्य और भी उज्ज्वल होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!