Edited By Isha, Updated: 16 Nov, 2024 04:45 PM
रोहतक में हरियाणा पुलिस SPO (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जिसने अपने साले व एक दुकानदार को कुल 18 लाख 70 हजार रुपए दे रखे थे। लेकिन अब आरोपियों ने पैसे वापस नहीं दिए और तंग करने लगे।
रोहतक(दीपक): रोहतक में हरियाणा पुलिस SPO (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जिसने अपने साले व एक दुकानदार को कुल 18 लाख 70 हजार रुपए दे रखे थे। लेकिन अब आरोपियों ने पैसे वापस नहीं दिए और तंग करने लगे। जिसके बाद एसपीओ ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने मृतक के साले सहित दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
रोहतक के गांव भैणी सुरजन निवासी बंसी ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वे 5 बहन-भाई (3 भाई व 2 बहनें) हैं और सभी शादीशुदा हैं। उसका छोटा भाई भूप सिंह हरियाणा पुलिस SPO (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) के पद पर नौकरी करता है। वहीं भूप सिंह अपने परिवार के साथ रोहतक के जींद बाईपास स्थित अनंतपुरम सोसायटी में किराए के मकान में पिछले 3 साल से रहता है।
इलाज के दौरान हुई मौत
उन्होंने कहा कि उसे सूचना मिली थी कि हिसार बाईपास पर भूप सिंह ने जहरीले पदार्थ सल्फास की गोलियां खा ली। जिसके बाद भूप सिंह को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लाया गया। इसकी सूचना पर वह भी अपने भाई को संभालने के लिए रोहतक पीजीआई में पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसके छोटे भाई की मौत हो गई।
जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
बंसी ने कहा कि उसके भाई भूप सिंह का वर्ष 2016 से अपने साले सोनू के साथ 8 लाख 70 हजार रुपए लेन-देन को लकेर मनमुटाव चल रहा था। अब सोनू भूप सिंह को पैसे वापस देने से मना कर रहा था। वहीं अभिषेक नामक व्यक्ति के साथ मिष्ठान भंडार की दुकान में पार्टनरशिप के 10 लाख रुपए दिए हुए थे। अब आरोपी अभिषेक 10 लाख रुपए वापस नहीं दे रहा था। भूप सिंह ने अपने साले सोनू व अभिषेक द्वारा पैसे ना देकर तंग करने के कारण जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है।
सिटी थाना के जांच अधिकारी सोमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जहर खाने से एक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। जिसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। वहीं मृतक के भाई के बयान पर 2 लोगों (सोनू व अभिषेक) के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।