Panipat Accident: हरियाणा रोडवेज की बस खंभे से टकराई, 15 यात्री घायल, चंडीगढ़ से रोहतक जा रही थी Bus

Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 Sep, 2025 04:24 PM

haryana roadways bus collides with pole passengers injured panipat accident news

हरियाणा रोडवेज की बस पानीपत जिले के डाहर टोल प्लाजा पर एक खंभे से टकरा गई। दुर्घटना में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए।

पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा रोडवेज की बस पानीपत जिले के डाहर टोल प्लाजा पर एक खंभे से टकरा गई। दुर्घटना में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यह घटना पानीपत के पास हुई, जब बस चंडीगढ़ से रोहतक जा रही थी। मामले की सूचना मेडिकल कॉलेज स्टाफ द्वारा पुलिस को दी गई है।

तेज रफ्तार में थी रोडवेज बस

जानकारी के अनुसार, रोहतक डिपो की बस (नंबर HR 65 GB 8436) तेज रफ्तार में थी। टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे बस खंभे से जा टकराई। यात्रियों ने बताया कि बस की गति बहुत अधिक थी और टोल के नजदीक आने पर भी ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की। टक्कर लगते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। टोल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

हादसे में घायलों में ये शामिल

घायलों की पहचान नायरा (2 वर्ष, पुत्री देवेंद्र कुमार), सतवंती (पत्नी कृष्ण कुमार), अनु (पत्नी साहिल), बेबी वंशिका (पुत्री साहिल), शौर्य (पुत्र साहिल), महेश (पुत्र रामचंद्र), पूनम (पुत्री जयभगवान), अनु (पत्नी साहिल), सुशील कुमार (पुत्र आनंद कुमार), कृष्ण कुमार (पुत्र रामेश्वर), सुमित्रा (पत्नी रामेश्वर), कमलेश (पत्नी रमेश कुमार), नेहा (पुत्री दिलबाग), विकास (पुत्र राम अवतार) और फूलपति (पत्नी मदन सिंह) के रूप में हुई है।

मामले की सूचना एनसी मेडिकल कॉलेज स्टाफ द्वारा इसराना थाना पुलिस को दी गई है। वहीं, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!