Haryana High Alert: दिल्ली ब्लास्ट के बाद NCR समेत हरियाणा में हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाकों में बढ़ाई नाकाबंदी

Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Nov, 2025 08:21 PM

haryana on high alert after car blast near red fort delhi

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 2900KG विस्फोटक मिलने के बाद राजधानी दिल्ली में जोरदार धमाका हुआ है। इसके बाद हरियाणा के गुरुग्राम सहित दिल्ली से सटे सभी जिलों में पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

हरियाणा डेस्कः हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 2900KG विस्फोटक मिलने के बाद राजधानी दिल्ली में जोरदार धमाका हुआ है। यह विस्फोट लाल किले के पास एक कार में हुआ है, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके के बाद हरियाणा के गुरुग्राम सहित दिल्ली से सटे सभी जिलों में पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा बॉर्डर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हो गई है और सख्ती बढ़ा दी गई है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने सभी DCP, ACP, थाना और चौकी इंचार्जों को अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान तेज़ करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को अपने क्षेत्र से बाहर न जाने के आदेश भी दिए गए हैं।

24 घंटे निगरानी, भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ी चेकिंग

DCP हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि पूरा गुरुग्राम पुलिस बल हाई अलर्ट मोड पर है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल, मार्केट, धार्मिक स्थल और अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर विशेष पुलिस टीमें 24 घंटे निगरानी कर रही हैं। संदिग्ध वाहनों की गहन चेकिंग के साथ-साथ बॉर्डर इलाकों में नाकाबंदी भी बढ़ा दी गई है।

ड्रोन और सीसीटीवी से हो रही मॉनिटरिंग

डॉ. जैन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी जोनल DCP, ACP और थाना प्रभारी स्वयं फील्ड में मौजूद रहकर पेट्रोलिंग का नेतृत्व कर रहे हैं।

खुफिया इनपुट के आधार पर जारी हुआ अलर्ट

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हाई अलर्ट हाल ही में मिले खुफिया इनपुट्स के आधार पर जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार समन्वय बनाए रखा जा रहा है।

नागरिकों से अपील

गुरुग्राम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम (112) या नजदीकी थाने में दें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एनसीआर में किसी भी तरह की सुरक्षा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!