Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Mar, 2025 08:38 PM

पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कल यानी मंगलवार को सभी नवनिर्वाचित मेयर, प्रधान एवं सदस्यों के शपथ लेंगे। इस समारोह को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज स्थल का निरीक्षण किया।
डेस्कः हरियाणा राज्य की पालिकाओं के नवनिर्वाचित मेयर, प्रधान एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कल यानी मंगलवार को सभी नवनिर्वाचित मेयर, प्रधान एवं सदस्यों के शपथ लेंगे। इस समारोह को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज स्थल का निरीक्षण किया।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समारोह को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ में सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को लेकर समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान ये रहे शामिल
इस निरीक्षण में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यकारी अभियंता और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान अर्बन एंड लोकल बॉडीज के निदेशक पंकज, नगर निगम आयुक्त अपराजिता, डीसीपी हिमांद्री कौशिक और अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव मौजूद थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)