Weather News: हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंड, इन 10 जिलों में धुंध का Alert

Edited By Manisha rana, Updated: 24 Nov, 2024 11:53 AM

haryana is feeling colder than shimla

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बरसात का असर हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि हरियाणा की रातें शिमला से भी ज्यादा ठंडी हो रही हैं।

हरियाणा डेस्क : पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बरसात का असर हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि हरियाणा की रातें शिमला से भी ज्यादा ठंडी हो रही हैं। बीते 24 घंटों के दौरान हिसार का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं शिमला का तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया है। रोहतक का तापमान सामान्य के मुकाबले 3.7 डिग्री लुढ़ककर 23.3 डिग्री दर्ज किया गया।

आज इन जिलों में धुंध का अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार आजप्रदेश के ज्यादातर जिलों में धुंध छा सकती है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में और ज्यादा कमी देखने को मिलेगी। पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका असर मैदानी इलाकों में ठण्ड के रूप में देखने को मिल रहा है। विभाग द्वारा आज अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत और पानीपत में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं फतेहाबाद, हिसार और जींद में गहरी धुंध का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देश के 10 प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 7 शहर शामिल हो चुके हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!