बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर हरियाणा सरकार ने जारी की रिपोर्ट, 26 लोगों ने गंवाई जान, 160645 हेक्टेयर फसलें जलमग्न

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 15 Jul, 2023 09:58 PM

haryana govt released report regarding damage caused by natural calamity

प्राकृतिक आपदा के कारण हरियाणा में हुए नुकसान के संबंध में सरकार ने एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते एक जून से अब तक राज्य में इस आपदा से कितनी क्षति हुई है। इसमें पिछले 24 घंटों में हुई क्षति का भी ब्यौरा दिया गया है...

डेस्क : प्राकृतिक आपदा के कारण हरियाणा में हुए नुकसान के संबंध में सरकार ने एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते एक जून से अब तक राज्य में इस आपदा से कितनी क्षति हुई है। इसमें पिछले 24 घंटों में हुई क्षति का भी ब्यौरा दिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में अभी तक कितनी बारिश हुई है और उस बारिश से कितना लोगों को कितना नुकसान हुआ है। बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को जानकारी दी कि बाढ़, सूखे से बचाव और राहत के लिए हरियाणा सरकार ने बजट 300 करोड़ से बढ़ाकर 1100 करोड़ कर दिया है।

PunjabKesari

बीते 1 जून से अभी तक की बात की जाए तो राज्य में 214.9 मीमी बारिश हो चुकी है। इस बारिश में राज्य के 13 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। जिनमें अंबाला, फतेहाबाद, फरीदाबाद, झज्जर, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, पंचकुला, पलवल, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर शामिल हैं। इस दौरान राज्य के 1385 गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, दो लोग घायल हुए हैं जबकि तीन लोग लापता हैं। प्रकृति के इस प्रलय में 133 मकान पूरी तरह से ध्वस्त हुए हैं, जबकि 184 घरों को थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है। 110 बड़े पशुओं और 20 हजार पोल्ट्रियों को नुकसान हुआ है। हालांकि इस दौरान स्थानीय प्रशासन व केंद्रीय एजेंसियों की मदद से 5399 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। 32 रिलीफ कैंप खोले गए हैं औऱ 2494 बाढ़ प्रभावित लोगों को इस कैंप में रखा गया है। सरकार की तरफ से 43833 राहत सामग्रियां लोगों के बीच पहुंचाई गई हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 160645 हेक्टेयर फसलों को नुकसान हुआ है। इस प्रकृतिक आपदा में सड़कों, पुलियों, ब्रिजों को भी काफी नुकसान हुआ है।

केंद्र सरकरा की ओर से राज्य में मदद के लिए एनडीआरएफ, एयर फोर्स, नेवी व आर्मी भी भेजी गई है। अंबाला, फरीदाबाद, फतेहाबाद, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल और पलवल में एनडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों की मदद कर रही हैं। जबकि अंबाला, कैथल व यमुनानगर में आर्मी के जवान लोगों को मदद मुहैया कर रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार की तरफ से एसडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!