Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 May, 2025 01:07 PM

हरियाणा सरकार की ओर से इन बच्चों के लिए पेंशन योजना शुरू की गई है। योजना के तहत जिन बच्चों की आयु 21 साल से कम है और परिवार की सालाना इनकम 2 लाख रुपये से कम है, उन्हें प्रतिमाह 1850 रुपये की पेंशन दी जाएगी।
Haryana Pension: हरियाणा सरकार की ओर से असहाय बच्चों के लिए राहत वाली खबर सामने आई है। सरकार की ओर से इन बच्चों के लिए पेंशन योजना शुरू की गई है। योजना के तहत जिन बच्चों की आयु 21 साल से कम है और परिवार की सालाना इनकम 2 लाख रुपये से कम है, उन्हें प्रतिमाह 1850 रुपये की पेंशन दी जाएगी। सरकार की ओर से चलाई गई इस योजना का उद्देश्य उन बच्चों को आर्थिक मदद करना है, जो किसी कारणवश अपने माता-पिता या अभिभावकों से वंचित हैं।
जरूरी दस्तावेज
- बेसहारा होने का प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पांच वर्ष या उससे अधिक की अवधि का हरियाणा राज्य में निवास प्रमाण पत्र (फोटोयुक्त वोटर कार्ड, राशन कार्ड आदि)
- परिवार पहचान पत्र
इन बच्चों को नहीं मिलेगा लाभ (Haryana Pension)
यदि बच्चे के माता-पिता या अभिभावक किसी सरकारी योजना के तहत पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक पात्र अटल सेवा केंद्र या सीएससी केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान सभी दस्तावेजों की Self Attested फोटो कॉपी जमा करनी होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)