पानीपत में ट्रक और इको में टक्कर, ड्राइवर की मौत, तीन घायल, यूपी से लौट रहा वापस

Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 Apr, 2025 04:22 PM

panipat accident truck and eco collide driver dies three injured

पानीपत में एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, सनौली कस्बे में एक तेज रफ्तार ट्रक में पीछे से आ रही एक इको गाड़ी जा टकरा गई। इस हादसे में इको के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर...

डेस्कः पानीपत में एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, सनौली कस्बे में एक तेज रफ्तार ट्रक में पीछे से आ रही एक इको गाड़ी जा टकरा गई। इस हादसे में इको के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की शिकायत मृतक के भाई ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

 किराये पर चलाने के लिए ली थी इको गाड़ी

सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई विकास ने बताया कि वह गांव बडौली, जिला पानीपत का रहने वाला है। वे दो भाई हैं, जिसमें छोटा भाई कर्ण (27) था। कर्ण 2 बेटियों का पिता था। विकास ने बताया कि दोनों भाईयों ने एक इको गाड़ी किराए पर चलाने के लिए ली हुई है, जिसे उसका भाई कर्ण चलाता था। 6 अप्रैल को कर्ण, राममेहर निवासी इसराना और मंजीत, हंस और राहुल निवासी बतरा कॉलोनी के साथ यूपी के शामली से रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा में शामिल होकर वापस लौट रहा था। रात करीब साढ़े 8 बजे वे गांव जलालपुर मोड़ से थोड़ा पहले सनौली की ओर पहुंचे तो आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक कट मार दिया और स्पीड भी बिल्कुल कम कर दी, जिससे कर्ण संतुलन खो बैठा और पीछे से ट्रक में जा टकराई।

निजी अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे में इको में सवार चारों लोगों को चोट लगी। सभी को राहगीरों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से कर्ण की हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे दूसरे निजी अस्पताल ले जाने को कहा। दूसरे निजी अस्पताल में कुछ देर बाद कर्ण की मौत हो गई। जबकि बाकी तीनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

118/2

12.3

Royal Challengers Bengaluru are 118 for 2 with 7.3 overs left

RR 9.59
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!