Edited By Manisha rana, Updated: 06 Apr, 2025 09:37 AM

हरियाणा के नारनौल में एक किसान का एक दिन का बिजली का बिल 78 लाख रुपए से अधिक का आ गया। यह बिल निगम के मीटर रीडर की गलती से आया है।
नारनौल (भालेंद्र यादव) : हरियाणा के नारनौल में एक किसान का एक दिन का बिजली का बिल 78 लाख रुपए से अधिक का आ गया। यह बिल निगम के मीटर रीडर की गलती से आया है। अब किसान निगम की इस गलती को ठीक करवाने के लिए निगम के दफ्तरों का चक्कर काट रहा है। किसान का कहना है कि अभी वे केवल बल्ब ही जलाते हैं। इतना अधिक बिल देखकर उनके होश उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक महेंद्रगढ़ जिले के गांव कांटी के किसान सुरेश कुमार ने नावदी गांव वाली जमीन पर अपना मकान बनाया हुआ है। उसके मकान में दो किलोवाट का बिजली का मीटर उसकी पत्नी पिस्ता देवी के नाम से लगा हुआ था। उसका लोड उसने कुछ दिन पहले ही तीन किलोवाट बढ़वाया था। दो किलोवाट का बिल भी उसने कुछ दिन पहले ही 1717 रुपए जमा करवाया था। लोड बढ़वाने के एक दिन बाद ही मीटर रीडिंग लेने वाला उनके मीटर की रीडिंग लेने के लिए आ गया। किसान ने 26 मार्च को नया मीटर लगवाया तथा 27 मार्च को रीडिंग लेने वाला रीडिंग लेकर चला गया। जिसके बाद उसने बिल निकाला। जिसमें मीटर की यूनिट नौ लाख 99 हजार 995 आ गई। इससे किसान का बिजली का बिल 78 लाख 21 हजार 363 रुपए का बन गया।
किसान के बेटे ने बताया तब लगा झटका
किसान के बेटे ने कांटी के बस स्टैंड पर एक दुकान की हुई है। वह ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कराता है। उसके पास बिजली के बिल के मैसेज आते हैं। जब किसान के लड़के के पास 78 लाख रुपए बिल का मैसेज आया तो उसके भी होश उड़ गए। जब उसने इसकी जानकारी अपने पिता सुरेश कुमार को दी तो उसको भी झटका लगा।

समझदार उपभोक्ता के नाते बढ़वाया लोड
किसान सुरेश कुमार ने बताया कि उसने एक समझदार उपभोक्ता होने के नाते अपना लोड दो किलोवाट से तीन किलोवाट तक कराया, ताकि लोड के हिसाब से मीटर रहे तथा उस पर कोई उंगली न उठाए। वहीं लोड बढ़ने से बिल भी कम आए, मगर यहां पर उल्टा हो गया। किसान की समझदारी ने उसको फंसा दिया तथा बिल 78 लाख रुपए का आ गया।
मीटर रीडर से हुई गलती
इस बारे में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम अटेली के जेई नरेंद्र कुमार ने बताया कि मीटर रीडर जब मीटर रीडिंग लेने के लिए गया तब गलती से न्यू रीडिंग उठाने की बजाय अब तक की ओल्ड रीडिंग उठा ली। जिसके कारण आटोमैटिक यह बिल इतना ज्यादा का बना है। उनके पास उपभोक्ता की शिकायत आ चुकी है, जल्द ही उनका बिल ठीक कराकर दे दिया जाएगा तथा भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)