हरियाणा ने केंद्र सरकार से की  मावी बैराज के निर्माण की मांग, राजस्थान को भी होगा लाभ

Edited By Isha, Updated: 21 Dec, 2024 03:52 PM

haryana demands construction of mavi barrage from central government

हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण से पानीपत के पास मावी बैराज का निर्माण करवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस बैराज से राजस्थान को पानी की उपलब्धता हथनीकुण्ड बैराज से भी ज्यादा करवाई जा सकती है और इससे...

पानीपत : हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण से पानीपत के पास मावी बैराज का निर्माण करवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस बैराज से राजस्थान को पानी की उपलब्धता हथनीकुण्ड बैराज से भी ज्यादा करवाई जा सकती है और इससे हरियाणा को भी अतिरिक्त पानी मिल सकेगा। श्रुति चौधरी ने यह मांग केन्द्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री राज भूषण चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई 38वीं वार्षिक अंतर्राज्यीय नदी जोड़ बैठक में की।

सिंचाई मंत्री ने बताया कि यमुना नदी हरियाणा से होकर बहती है और यहां पानी संग्रहण की कोई व्यवस्था नहीं है। बरसात के दिनों में यह पानी व्यर्थ बहकर यमुना नदी से बंगाल की खड़ी में चला जाता है। इस लिंक के बन जाने से हरियाणा को अतिरिक्त पानी मिलेगा, जिससे प्रदेश में सिंचाई के साथ-साथ पीने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा।

हरियाणा की तरफ से नदी जोड़ के एक महत्वपूर्ण बिन्दु पर उन्होंने राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण को अवगत करवाया कि शारदा नदी का बहाव नेपाल से होने के कारण शारदा यमुना इन्टरलिंकिंग पर नेपाल सरकार की सहमति में देरी होने से यह मामला काफी समय से लम्बित है। बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के  अतिरिक्त मुख्य सचिव  अनुराग अग्रवाल तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!