नूंह में गौ तस्करों ने पुलिस पर किया हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल, 2 दर्जन आरोपियों पर केस दर्ज

Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 Jan, 2025 01:21 PM

haryana crime cow smugglers attack police team in nuh

नूंह में गौ तस्करों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए। इस मामले में पुलिस ने 9 नामजद सहित 20 से 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हरियाणा डेस्कः नूंह में गौ तस्करों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस पर लाठियों और कुल्हाड़ियों से हमला किया। इसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हुए। इस मामले में पुलिस ने 9 नामजद सहित 20 से 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

गौ तस्करी की मिली थी तस्करी

जानकारी के अनुसार नूंह की चांदडाका चौकी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बडेड गांव में गौतस्करी की जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस मुख्य आरोपियों सिराजुद्दीन उर्फ काला और निजामुद्दीन उर्फ मूसा के घर पहुंची। पुलिस ने बताया है कि जिस समय उन्होंने तस्करों के ठिकाने पर दबिश दी, उस समय वे गौवंशों को कुल्हाड़ी से काट रहे थे। पुलिस को देखकर आरोपियों ने उसी कुल्हाड़ी से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

एसपीओ और हेड कॉन्स्टेबल को आई चोट

इस हमले में एसपीओ सुरेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल सतीश को चोट आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को बुलाया गया। पुलिस टीम को आते देख आरोपी फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने 20 से 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें 9 नामजद थे। पुलिस ने मौके से 60 किलोग्राम गोमांस, 2 छुरी, तराजू और बाट सहित अन्य सामान को बरामद किया है।

 गौ तस्करों के खिलाफ केस दर्जः पुलिस प्रभारी 
 
इस मामले को लेकर चांदडाका पुलिस प्रभारी PSI सचिन कुमार ने बताया कि पुलिस ने 20 से 25 गौ तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकाने पर लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!