Edited By Manisha rana, Updated: 25 Nov, 2024 05:54 PM
सोमवार को हिसार के जाट महाविद्यालय में आयोजित सेठ छाजूराम की 159वीं जयंती के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
हिसार (विनोद सैनी): आज यानी सोमवार को हिसार के जाट महाविद्यालय में आयोजित सेठ छाजूराम की 159वीं जयंती के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांढा,कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह गंगवा, विधायक रणधीर पनिहार, हांसी से विधायक विनोद भ्याणा और सावित्री जिंदल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जाट शिक्षण संस्थान के 100 वर्ष पूरे होने पर और सेठ छाजूराम की 159वीं जयंती बधाई दी।
10 वर्षों में खोले प्रदेश में 32 राज्य के महाविद्यालयः सीएम
सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक अभूतपूर्व कार्य किए हैं। प्रदेश की बेटियों के लिए 20 किलोमीटर की परिधि में कॉलेज खोले गए हैं। पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में 32 राज्य के महाविद्यालय खोले गए हैं। प्रदेश में अब महाविद्यालयों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है। 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली छात्राओं के लिए मेधावी छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में तकनीकी वह राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान खोले गए हैं।
प्रदेश में 2025 से ही की जाएगी नई शिक्षा नीति लागूः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश के युवाओं को ऐसी शिक्षा मिले जो उन्हें रोजगार पाने में सक्षम बनाए। केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति को 2030 तक लागू करने का लक्ष्य रखा है। परंतु प्रदेश में 2025 से ही पूरी तरह नई शिक्षा नीति लागू कर दी जाएगी। नई शिक्षा नीति पूरी तरह से लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि हम नई शिक्षा के साथ-साथ युवाओं के कौशल विकास पर भी ध्यान दे रहे हैं। समय की मांग के अनुसार स्कूली शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा को कौशल विकास से जोड़ने का निर्णय किया है। हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत प्रदेश के एक लाख से अधिक युवाओं को कौशल प्रदान किया है। हमारा युवा रोजगार लेने के लिए नहीं बल्कि देने के लिए आगे आए इसे लेकर हमारे सरकार काम कर रही है।
प्रदेश के 2 लाख युवाओं को पक्की नौकरी देने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले दिनों में प्रदेश के 1,71,000 से अधिक युवाओं को बिना खर्ची बिना पर्ची रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी प्रदेश के 2 लाख युवाओं को पक्की नौकरी देने का लक्ष्य हमने रखा है। युवाओं को कहीं और चक्कर काटने की जरूरत नहीं क्योंकि यह सरकार युवाओं की है और और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है।
21 साल बाद जाट महाविद्यालय में सीएम का हुआ आगमनः मंगवा
इसके साथ कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह मंगवा ने कहा कि 21 साल बाद आज हिसार के जाट महाविद्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगमन हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं भी इसी महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है। आज यहां आकर पुराने दिनों को ताजा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि सेठ छाजू राम की 159वीं जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं।उन्होंने सदैव शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)