Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Mar, 2025 07:32 PM

सीएम सैनी ने पंजाब के सरपंचों की मांग का समाधान कर दिया था। दरअसल पंजाब के सरपंचों ने सीएम सैनी से जींद से पटियाला के सीमावर्ती गांवों के रूट के लिए बस की मांग की थी।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : सीएम सैनी ने पंजाब के सरपंचों की मांग का समाधान कर दिया था। दरअसल पंजाब के सरपंचों ने सीएम सैनी से जींद से पटियाला के सीमावर्ती गांवों के रूट के लिए बस की मांग की थी। ताकि वह धमतान साहिब गुरुद्वारें में माथा टेक सकें। सरपंचों ने सीएम सैनी से श्री गंगानगर-नादर एक्सप्रैस और सरबत दा भला ट्रेनों का भी धमतान साहिब में रूकने का अनुरोध किया था।
अब सीएम ने मांग मानते हुए बस सेवा शुरु कर दी है। जिसका ग्रामीणों ने स्वागत किया है। वहीं मुख्यमंत्री सैनी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र कर संबंधित ट्रेनों को रोकने के लिए पत्र लिखा है।
आज से ही शुरु हुई बस सेवा
हरियाणा रोडवेज़ जींद के ड्यूटी क्लर्क ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से जींद रोडवेज को एक लेटर जारी हुआ है। जिसमें पंजाब की सटे गांव में बस के ठहराव की बात कही गई है, अब सरकार के आदेश अनुसार आज से ही बस का संचालन शुरू कर दिया है, जो 2 बसें पंजाब के सटे गांव से होकर गुजरेगी और आमजन को फायदा होगा। जोकि जींद से पटियाला का चक्कर लगाएंगीं।

किसान आंदोलन के कारण बंद थी बस सर्विस
क्लर्क ने बताया कि किसान आंदोलन की वजह से 13 महीने से जींद रोडवेज की बस वहां से नहीं गुजरती थी, लेकिन अब बॉर्डर के खुल जाने से पंजाब के सटे गांव में हरियाणा रोडवेज की बस से गुजर सकती हैं। बस के गांव में पहुंचने पर गांव के लोगों ने फूल मालाओं से बस के कर्मचारियों का स्वागत किया और हरियाणा सरकार का धन्यवाद भी किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)