Haryana BPL परिवारों को झटका: राशन में सिर्फ एक लीटर तेल मिलेगा सस्ता, 2 लीटर तेल के लिए देने होंगे इतने रुपये

Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Jul, 2025 12:34 PM

haryana bpl families shock 2 liters oil price will be rs 100

हरियाणा में राशन डिपो से अब सस्ता खाद्य तेल केवल एक लीटर ही मिलेगा। सरकार ने एक सप्ताह पहले जारी अपने फैसले में यह बदलाव किया है। हालांकि, दो लीटर तेल लेने पर भी कीमत 100 रुपए ही होगी।

Haryana News: हरियाणा में राशन डिपो से अब सस्ता खाद्य तेल केवल एक लीटर ही मिलेगा। सरकार ने एक सप्ताह पहले जारी अपने फैसले में यह बदलाव किया है। हालांकि, दो लीटर तेल लेने पर भी कीमत 100 रुपए ही होगी। बता दें बीपीएल परिवारों को पहले 40 रुपए में दो लीटर सरसों का तेल मिलता था, लेकिन अब इसका दाम 100 रुपये कर दिया गया है। सरसों के तेल की कीमत में लगभग 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो जुलाई यानी इसी महीने से लागू कर दी गई है। प्रदेश में जून माह में 46 लाख कार्ड धारकों, यानी लगभग 1.86 करोड़ परिवारों ने राशन लिया था। प्रति कार्ड चार सदस्य मानकर एक परिवार को प्रति कार्ड एक किलो चीनी, दो लीटर सरसों का तेल और प्रति सदस्य पांच किलो गेहूं मिलता है। इनमें चीनी और गेहूं की कीमतें 12.50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से फ्री में दी जाती हैं।

सरकार का रुख साफ

हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने स्पष्ट किया है कि सरकार अपने फैसले पर कायम है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बीपीएल परिवार महीने में केवल एक लीटर तेल लेना चाहता है, तो उसे 30 रुपए ही चुकाने होंगे, लेकिन दो लीटर लेने पर 100 रुपए देना अनिवार्य होगा। इसका मतलब है कि सरकार ने तेल की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, बल्कि खपत को सीमित करने पर आंशिक राहत दी है।

विपक्ष की प्रतिक्रिया

तेल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में बीपीएल कार्ड भाजपा का चुनावी एजेंडा था। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले भाजपा ने एक लाख 80 हजार रुपए से कम आय वाले परिवारों को नए बीपीएल कार्ड जारी कर वोट मांगे, लेकिन चुनाव के बाद इन परिवारों को बीपीएल सूची से हटा दिया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!