Haryana: सिरसा में पशु क्रूरता से दहला दिल, पहले गाय की आंखों में पट्टी बांधी, फिर नाले...

Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Sep, 2025 01:34 PM

haryana animal cruelty in sirsa cow pushed into drain villagers rescued

हरियाणा के सिरसा जिले के जमाल गांव के पास पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने नहर जैसी नाली में एक गाय को तड़पते हुए देखा, जिसकी आंखों पर पट्टी बांधी गई थी। इस दृश्य को देखकर सभी ग्रामीण दंग रह गए।

डेस्कः हरियाणा के सिरसा जिले के जमाल गांव के पास पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने नहर जैसी नाली में एक गाय को तड़पते हुए देखा, जिसकी आंखों पर पट्टी बांधी गई थी। इस दृश्य को देखकर सभी ग्रामीण दंग रह गए और समझ गए कि किसी ने जानबूझकर गाय को रात के समय नाले में फेंक दिया होगा। मौके पर मौजूद लोगों ने गाय को तुरंत बचाया।

जानकारी के अनुसार, नोहर रोड से गुजर रहे ग्रामीण प्रेम कुमार, अजय ज्याणी और ओम प्रकाश ने सबसे पहले गाय को पानी में तैरते हुए देखा। करीब जाकर पता चला कि उसकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी। उन्होंने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मदद के लिए जुट गए। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर गाय को नाले से बाहर निकाला। जैसे ही उसकी आंखों से पट्टी हटाई गई, वह घबराई हुई चारों ओर देखने लगी।

इसके बाद ग्रामीणों ने गाय को महार्षि दयानंद सरस्वती गौशाला समिति को सौंप दिया। समिति के सदस्य विजय कुमार, जगतपाल और अन्य लोगों ने आश्वासन दिया कि गाय की पूरी देखभाल की जाएगी। समिति के सदस्यों ने कहा कि यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि हमारे समाज की संवेदनशीलता पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश डूडी ने भी इस कृत्य की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष पशु को मारने की नीयत से उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर नाले में फेंकना बेहद शर्मनाक और कायरतापूर्ण अपराध है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!