Haryana News: हरियाणा के इस जिले में फायर ब्रिगेड कर्मियों की सारी छुट्टियां कैंसिल, सामने आई हैरान करने वाली वजह

Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Oct, 2025 11:32 AM

haryana all leave of fire brigade personnel cancelled in ambala due to diwali

दीपावली नजदीक है और त्योहारी सीजन के चलते पटाखों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आगजनी की घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के अंबाला फायर डिपार्टमेंट के सभी फायर कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

डेस्कः दीपावली नजदीक है और त्योहारी सीजन के चलते पटाखों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आगजनी की घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के अंबाला फायर डिपार्टमेंट पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और सभी फायर कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

34 फायर गाड़ियां तैनात 

फायर अधिकारी पंकज ने जानकारी दी कि अंबाला जिले में कुल 34 फायर टेंडर तैनात किए गए हैं। इनमें 12 गाड़ियां अंबाला कैंट में, 13 गाड़ियां अंबाला शहर में और शेष गाड़ियां नारायणगढ़ और बराड़ा क्षेत्रों में तैनात हैं। त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाली जगहों पर छोटी फायर गाड़ियां तैनात की जाएंगी, ताकि संकरी गलियों या भीड़भाड़ वाले इलाकों में आग लगने की स्थिति में तत्काल पहुंच और नियंत्रण संभव हो सके।

दीपावली पर विशेष सतर्कता 

फायर अधिकारी ने बताया कि दीपावली के दौरान बाजारों में भीड़ अत्यधिक होती है, इसलिए कुछ फायर गाड़ियां प्रमुख बाजार क्षेत्रों में खड़ी रहेंगी। विभाग की कोशिश है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में मिनटों में रेस्पॉन्स दिया जा सके। अधिकारी ने बताया कि अक्सर आग लगने की घटनाएं छतों पर रखे पुराने और ज्वलनशील कचरे के कारण होती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे छतों पर ऐसा कोई भी सामान न रखें जो पटाखों की चिंगारी से आग पकड़ सकता हो।

आपात स्थिति में 112 पर करें कॉल

फायर अधिकारी पंकज ने कहा कि यदि कहीं आग लगती है, तो लोग तत्काल 112 नंबर पर कॉल करें। सूचना मिलते ही नजदीकी फायर स्टेशन से टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम करेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!