हरियाणा हवाई अड्डा विकास प्राधिकरण ने अंबाला-हिसार में कार्गो, यात्री सर्वेक्षण के लिए आंमत्रित की बोलियां

Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jun, 2023 11:03 AM

haryana airport development authority invites bids cargo

हरियाणा हवाई अड्डा विकास प्राधिकरण ने (The Haryana Airports Development Authority) हिसार एयरपोर्ट और अंबाला घरेलू हवाई अड्डे के लिए कार्गो के लिए बोलियां आमंत्रित की है।

डेस्क : हरियाणा हवाईअड्डा विकास प्राधिकरण ने )The Haryana Airports Development Authority) हिसार एयरपोर्ट और अंबाला घरेलू हवाई अड्डे के लिए कार्गो के लिए बोलियां आमंत्रित की है। इसी के साथ ही इंटीग्रेटेड एविएशन हब (IAH) कार्गो सुविधा के लिए यात्रियों की आवाजाही को लेकर सर्वे कराने की तैयारी कर रही है। सर्वे प्रदूषण, जीडीपी, आर्थिक सर्वे, कार्गो एयर ड्राइविंग, यात्रा का कारण और हरियाणा आने वालों वाली की जानकारी के आधार पर किया जाएगा। हालांकि अभी यह प्रस्ताव  उड़ान 3.0 स्कीम के तहत दिसंबर, 2018 से केंद्र की मंजूरी के लिए प्रस्तावित है।

राज्य सरकार की एक संस्था एचएडीए हरियाणा में नागरिक उड्डयन गतिविधियों, हवाई अड्डों के विकास, हवाई पट्टियों के संचालन और रख रखाव, उड़ान स्कूलों के साथ-साथ हवाई अड्डों से संबंधित अन्य गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है और सर्वेक्षण के लिए एक नोटिस मंगलवार को जारी किया गया था। नोटिस में कहा गया है कि प्रस्तावित स्थान नोएडा से लगभग 210 किमी, चंडीगढ़ से 245 किमी और नई दिल्ली से 165 किमी दूर है, जबकि अंबाला में घरेलू टर्मिनल का काम चल रहा है, जिसके एक साल से भी कम समय में चालू होने की संभावना है। प्राधिकरण का लक्ष्य हिसार के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन और अंबाला में केवल घरेलू यात्री और कार्गो यातायात के लिए वार्षिक विमान संचालन, यात्रियों और कार्गो की संख्या का पता लगाना है, साथ ही दोनों से शीर्ष 10 मार्गों के लिए मार्ग-व्यवहार्यता और यातायात डायवर्जन का पता लगाना है। 

बता दें कि अंबाला में हवाई अड्डे को दिसंबर 2018 में केंद्र की उड़ान 3.0 योजना के तहत मंजूरी दी गई थी, लेकिन यह परियोजना मुख्य रूप से रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण भारतीय वायु सेना बेस के पास भूमि से संबंधित मुद्दों के कारण शुरू नहीं हो सकी। टर्मिनल के लिए बेस के बगल में 20 एकड़ की रक्षा भूमि को अंतिम रूप दिया गया है और घरेलू टर्मिनल के निर्माण के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा 40 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत की गई है।

राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा रक्षा अधिकारियों के साथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के बीच कई विचार-विमर्श के बाद आने वाले दिनों में भूमि हस्तांतरण को मंजूरी मिलने की संभावना है। विज जो स्थानीय भाजपा विधायक भी हैं उनको उम्मीद है कि दिवाली या इस साल के अंत तक हवाई अड्डे से उड़ानें चालू हो जाएंगी। डिप्टी कमिश्नर शालीन ने कहा कि औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन मामला रक्षा मंत्रालय के पास विचाराधीन है। हमें उम्मीद है कि जल्द से जल्द हवाई अड्डे से उड़ानें उड़ान भरेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!