Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 Dec, 2024 02:10 PM
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा है कि सभी किसानों को अपने-अपने प्रदेशों के मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं का समाधान करवाना चाहिए। कहीं भी लंबा आंदोलन चलता है तो वहां विकास बाधित होता है।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): एक तरफ किसान दिल्ली कूच करने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। इसी बीच हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा है कि सभी किसानों को अपने-अपने प्रदेशों के मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं का समाधान करवाना चाहिए।
पंजाब सरकार से बातचीत करे किसानः मंत्री
यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि कहीं भी लंबा आंदोलन चलता है तो वहां विकास बाधित होता है, इंडस्ट्री शिफ्ट हो जाती है। किसानों को चाहिए कि वह पंजाब सरकार से बातचीत करके अपनी समस्याओं का समाधान निकलवाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भी जिम्मेदारी है कि वह अपने प्रदेश के किसानों और अन्य वर्गों की बात सुने। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है।
कृषि मंत्री ने किसानों से की ये अपील
कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की कि वह अपने मुख्यमंत्री से बातचीत करके समस्याओं का समाधान करवाए। कृषि मंत्री ने बताया कि किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल उन्हें मिला है। उन्होंने नेशनल हाईवे पर जमीन को लेकर उनसे बातचीत की है। उनकी बातचीत को लेकर वह मुख्यमंत्री से बात करके उनकी समस्याओं का समाधान निकलवाएंगे। वहीं, किसान नेताओं ने बताया कि जमीन के मुद्दे को लेकर उन्होंने कृषि मंत्री से बात की है, जिन्होंने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)