Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Jan, 2025 06:28 PM
मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से 11 जनवरी को करनाल की कर्ण लेक पर आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मीडिया जगत में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को पत्रकारिता अलंकार अवार्ड से सम्मानित किया...
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की ओर से 11 जनवरी को करनाल की कर्ण लेक पर आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मीडिया जगत में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को पत्रकारिता अलंकार अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। एमडब्ल्यूबी के उत्तर भारत के कोषाध्यक्ष तरूण कपूर ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से बिना किसी भेदभाव के हर वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकार साथियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाता है। फिर वह चाहे किसी भी संगठन या एसोसिएशन से जुड़ा हुआ क्यों ना हो। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एसोसिएशन सामाजिक क्षेत्र में लिक से हटकर काम करने वाली सामाजिक हस्तियों को भी सम्मानित करता है। इसके साथ ही एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर किसी भी तरह की विपदा में आए पत्रकार साथियों की आर्थिक तौर पर भी मदद करने का काम किया जाता है, जिसके तहत अब तक हरियाणा समेत अन्य राज्यों के कई पत्रकार साथियों को लाखों रुपए की आर्थिक मदद दी जा चुकी है। इसके अलावा मीडिया वेलबिग संगठन उत्तर भारत का एकमात्र संगठन है जो की बिना किसी प्रकार की फीस लिए अपने सभी सदस्यों तथा पदाधिकारी का बीमा व सदस्यता निशुल्क करता है।
विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि
कपूर ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से 11 जनवरी को करनाल कर्ण लेक पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मुख्यातिथि होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के सामाजिक न्याय, अधिकारिता मंत्री, एससी-बीसी वेलफेयर, अंत्योदय, हॉस्पिटेलिटी और आर्किटेक्टर मंत्री कृष्ण बेदी करेंगे। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के तौर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद शामिल होंगे, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में जगत क्रांति अखबार के प्रधान संपादक अरुण भाटिया, मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे, पूर्व उपकुलपति और वरिषठ पत्रकार डॉ. चतर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार और संपादक गुरुग्राम मेल यादराम बंसल शामिल होंगे।
संगोष्ठी का होगा आयोजन
तरूण कपूर ने बताया कि इस दौरान आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस मौक पर एसोसिएशन की ओर से 251 पत्रकारों को संस्था की ओर से मुफ्त टर्म व एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी भी वितरित की जाएगी। एमडब्ल्यूबी पिछले तीन साल में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, चंडीगढ़ में पूर्णत सक्रिय है और सभी स्थानों पर प्रांतीय इकाईयां गठित है। 780 पत्रकारों का हरियाणा में और उत्तर भारत में 1300 के करीब पत्रकारों को टर्म इंश्योरेंस और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की पॉलिसी मुफ्त आवंटन करवा चुकी है। संस्था की ओर से 20 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद विभिन्न पत्रकारों या उनके परिवारों को अस्पताल में उपचाराधीन होने, किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट रोग से ग्रस्त होने व अन्य बीमारियों के लिए मदद कर चुकी है। उत्तर भारत में यह एकमात्र संस्था है, जो पत्रकारों की बिना किसी शुल्क के अपने स्तर पर आर्थिक मदद करती है। संस्था की ओर से किसी भी कार्य के लिए एक भी पत्रकार से कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
सरकार से चल रही है वार्ता
कपूर ने बताया कि हरियाणा में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जो सरकार चार हजार किलोमीटर की निर्धारित सुविधा है, वह सरकार को अनलिमिटेड करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के बच्चों को शिक्षा और नौकरी में सरकार की ओर से 4 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित करना चाहिए, जिससे मीडिया जगत से जुड़े परिवारों के बच्चे पढ़ लिखकर हताश व निराशा के भंवर में ना फंसे। धरणी ने कहा कि मीडिया जगत को हाउसिंग बोर्ड में हाउसिंग सोसाइटी बनाने व आवासीय सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जो घोषणा की है, उसे जिला स्तर पर यह सुविधा जल्द से जल्द शूरू करनी चाहिए। चंडीगढ़ तथा दिल्ली में कार्यरत हरियाणा से संबंधित मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिजनों को भी यह अधिकार मिलना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)