Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Feb, 2025 06:29 PM
![harbilas murder case police arrested shooter gagan and shivam in encounter](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_29_091528316oka-ll.jpg)
हरबिलास हत्याकांड मामले में एक बार फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक शूटर के पैर में दो गोलियां लगने पर उसे उपचार के लिए नारायणगढ़ अस्पताल लाया गया।
डेस्कः हरबिलास हत्याकांड मामले में एक बार फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक शूटर के पैर में दो गोलियां लगने पर उसे उपचार के लिए नारायणगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दोनों की शूटर हरबिलास पर गोली चलाने वालों में शामिल थे। पुलिस को देखते ही शूटरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। दो शूटरों और पुलिस के बीच शुक्रवार दोपहर 4 बजे मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शूटर शिवम और गगन को काबू कर लिया। शिवम के पैर में दो गोलियां लगने पर उसे उपचार के लिए नारायणगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया है। गनीमत यह रही कि कोई पुलिस मुलाजिम चोटिल नहीं हुआ। दोनों बाइक सवार शूटर यूपी के रहने वाला है लेकिन अभी यमुनानगर में रह रहे थे।
24 जनवरी को हरबिलास ने मारी थी गोलियां
बता दें 24 जनवरी को नारायणगढ़ में इनोवा सवार बसपा नेता व वकील हरबिलास व चुन्नू और गूगल पंडित पर बदमाशों ने गोलियां चला दी थी। हरबिलास की 5 गोलियां लगने पर मौत हो गई थी। इस मामले में एसटीएफ अंबाला व करनाल की टीम ने पहले आरोपी भुर्ज गांव निवासी सागर का एनकाउंटर किया था। वहीं, शूटर राजन व अभिषेक उर्फ मंगू को गिरफ्तार किया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)