Edited By Saurabh Pal, Updated: 22 Aug, 2023 07:32 PM

जनपद के सेक्टर-27 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खान कॉलोनी की मस्जिद को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लगातार विरोध जताते हुए आ रहे हैं। बीते दिनों हिंदू संगठनों ने खान कॉलोनी में बने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा की मंशा जाहिर की थी। आज पुलिस...
सोनीपत(सन्नी मलिक): जनपद के सेक्टर-27 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खान कॉलोनी की मस्जिद को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लगातार विरोध जताते हुए आ रहे हैं। बीते दिनों हिंदू संगठनों ने खान कॉलोनी में बने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा की मंशा जाहिर की थी। जिसको लेकर सोनीपत पुलिस प्रशासन ने सतर्कता के तौर पर जिले में धारा 144 लगा दी थी। जिसका हिंदू संगठन के लोगों ने विरोध भी किया था। हलांकि आज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने खान कॉलोनी में हनुमान चालीसा का पाठ किया। लेकिन जिले में लागू धारा 144 के मद्देनजर सिर्फ पांच कार्यकर्ता चालीसा पाठ में शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की एक टुकड़ी तैनात रही।
सोनीपत के सेक्टर-27 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खान कॉलोनी में बनी मस्जिद को हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अवैध बताते हुए इसका विरोध कर रहे हैं। नूंह में हुई हिंसा के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लगातार खुले में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं। आज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने खान कॉलोनी में बने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान किया था, खान कॉलोनी में किसी भी तरह का विवाद ना हो इसको देखते हुए सोनीपत जिला पुलिस ने जिले में धारा 144 कल ही लागू कर दी थी। ताकि बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता खान कॉलोनी में इक्कठा ना हों और शांति व्यवस्था बनी रहे।
खान कॉलोनी में भी पुलिस की तैनाती कर दी गई, ताकि कोई भी शरारती तत्व शांति भंग ना कर सके। हिंदू संगठन के पांच कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम हिंदू समाज के लोग कानून को मानने वाले लोग हैं। जिला प्रशासन ने 144 लगाई है। इसलिए हमने यहां केवल पांच लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
हिंदू संगठनों के खान कॉलोनी में बने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के बाद इस इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। ताकि कोई भी शरारती तत्व शांति में खलल ना डाल सकें। सेक्टर 27 थाना प्रभारी डॉक्टर सुनील ने बताया कि पुलिस को यहां पर गड़बड़ी का अंदेशा थाष इसलिए धारा 144 लगाई गई है। कानून व्यवस्था बनाने के लिए यहां पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)