Edited By Gourav Chouhan, Updated: 30 Jan, 2023 04:29 PM

किसानों ने लघु सचिवालय से अपना रोष मार्च शुरू किया और शहर के सुभाष चौक पर किसानों ने जिला प्रशासन और सरकार का पुतला फूंका।
सिरसा(सतनाम) : लघु सचिवालय के बाहर पिछले 15 दिनों से पक्का मोर्चा लगाकर बैठे किसानों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने शहर की सड़कों पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने अर्धनग्न होकर शहर में रोष मार्च निकाला। किसानों ने लघु सचिवालय से अपना रोष मार्च शुरू किया और शहर के सुभाष चौक पर किसानों ने जिला प्रशासन और सरकार का पुतला फूंका। किसानों का कहना है कि वे पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों का कहना है कि वे 2020 में खराब हुई खरीफ की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे है।
6 फरवरी को सिरसा में एसकेएम की महापंचायत
किसान नेता लखविंदर सिंह का कहना है कि यह धरना पिछले 15 दिनों से चल रहा है। इसके बावजूद सरकार और प्रशासन ने किसानों की कोई सुध नहीं ली है। इसलिए किसानों ने आज अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया है। किसानों ने अपनी छाती पर मुझावजे की मांग वाले सलोगन भी लिखे। किसान नेता ने बताया कि आगामी 6 फ़रवरी को संयुक्त किसान मोर्चा अराजनितिक द्वारा एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत में किसान कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)