Edited By Isha, Updated: 02 Jan, 2021 12:55 PM

हरियाणा में भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है। सर्द हवाओं की वजह से लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि हरियाणा के कई जिलों के
चंडीगढ़: हरियाणा में भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है। सर्द हवाओं की वजह से लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि हरियाणा के कई जिलों के अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है। बता दें कि पिछले दो से तीन दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हुई है, जिसके बाद कई स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

इन इलाको में हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते से लेकर जनवरी के शुरुआती दिनों में कई स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक हरियाणा के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है। विभाग ने झज्जर, रोहतक, जींद, पानीपत, करनाल और कैथल में बारिश की संभावना जताई है।