सरकार पर निशाना; प्रदूषण के लिए केवल पराली को दोष देना बंद करे सरकार: दीपेंद्र हुड्डा

Edited By Saurabh Pal, Updated: 08 Nov, 2024 09:46 PM

government should stop blaming only stubble for pollution deepender

प्रदूषण के लिए केवल पराली को दोष देना बंद करे सरकार। सरकार द्वारा किसान को पराली का ठोस समाधान देना चाहिए। पराली प्रदूषण हरियाणा में इतना बड़ा स्रोत नहीं है। यह कहना है रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीपेंद्र हुड्डा का।

बहादुरगढ़ (प्रवीन कुमार) : प्रदूषण के लिए केवल पराली को दोष देना बंद करे सरकार। सरकार द्वारा किसान को पराली का ठोस समाधान देना चाहिए। पराली प्रदूषण हरियाणा में इतना बड़ा स्रोत नहीं है। यह कहना है रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीपेंद्र हुड्डा का। दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ के सिद्दीपुर गांव में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। 

यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में पराली प्रदूषण का इतना बड़ा स्रोत नहीं है। प्रदूषण के लिए केवल पराली और किसानों को दोष नहीं देना चाहिए। सरकार द्वारा किसानों को पराली का ठोस समाधान देने की दिशा में बजट का प्रावधान करना चाहिए। 

दीपेंद्र हुड्डा ने हाल ही में प्रदूषण करने वाले किसानों की फसल नहीं खरीदने के फैसले पर भी सवाल खड़े किए हैं। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि किसान की फसल नहीं खरीदने का नियम गलत है। 2 साल तक किसान की फसल नहीं खरीदने के नियम पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि क्या सरकार प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री संचालकों पर भी बिक्री का प्रबंध लगाएगी क्योंकि फैक्ट्री संचालक तो सक्षम होते हैं। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि किसान की फसल खरीदने पर रोक लगाना ठीक नहीं है। प्रदूषण रोकने की दिशा में सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!