Edited By Manisha rana, Updated: 19 Oct, 2024 03:26 PM
रेवाड़ी जिले की बावल और कोसली की अनाज मंडियों में बाजरे की सरकारी खरीद जारी है। अनाज मंडी में आढ़तियों व किसानों की मांगों के अनुसार शेड्यूल बनाकर बाजरे की खरीद करने की तैयारी की जा रही है।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले की बावल और कोसली की अनाज मंडियों में बाजरे की सरकारी खरीद जारी है। अनाज मंडी में आढ़तियों व किसानों की मांगों के अनुसार शेड्यूल बनाकर बाजरे की खरीद करने की तैयारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि रेवाड़ी जिला की सभी मंडियों में बाजरा एमएसपी दाम 2625 रुपये क्विंटल के हिसाब से खरीदा जा रहा है। रेवाड़ी और बावल मंडी में वेयर हाउस बाजरा खरीद कर रहा है जबकि कोसली में हैफेड की ओर से इसकी खरीद की जा रही है। अभी तक तीनों मंडियों में 4 लाख 16 हजार 710 क्विंटल बाजरे की आवक हो चुकी है। इनमें से 3 लाख 29 हजार क्विंटल बाजरे की खरीद की जा चुकी है। 60 फीसदी से ज्यादा बाजरे का उठान किया जा चुका है।
वहीं किसानों के लिए मंडी में शौचालयों ओर जलपान की व्यवस्था के साथ-साथ 15 जून 2020 से प्रारंभ अटल किसान मजदूर कैंटीन में नया सवेरा महिला महासंघ क्लस्टर की महिलाओं द्वारा 10 रुपए में किसान और मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)