Edited By Gourav Chouhan, Updated: 06 Mar, 2023 04:03 PM

पुरानी पेंशन स्कीम सहित अन्य 4 मांगों को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सरकारी विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए मंडल कमिश्नर कार्यलय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा...
अंबाला (अमन कपूर) : पुरानी पेंशन स्कीम सहित अन्य 4 मांगों को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सरकारी विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए मंडल कमिश्नर कार्यलय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कमर्चारियों ने चेतावनी दी है कि 5 सूत्रीय मांग पर सुनवाई नहीं हुई तो आने वाली 9 अप्रैल को अंबाला में प्रदेशस्तरीय प्रदर्शन होगा। जिसमें अंबाला को जाम किया जाएगा।
हरियाणा कमर्चारी महासंघ के आह्वान पर अंबाला में सरकारी विभाग के कर्मचारियों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए मंडल कमिश्नर कार्यलय में ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों की मांग है कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू हो, निजीकरण बंद हो, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, कौशल रोजगार निगम भंग हो, पुरानी एसग्रेशिया पॉलसी लागू हो। कर्मचारियों का कहना है वे अपने मांगपत्र इससे पहले भी सौंप चुके हैं लेकिन उनकी बात को गौर से नहीं सुना जा रहा। इसलिए उन्होंने मंडल स्तर पर मांग पत्र सौंपा है। यदि अभी भी उनकी मांग को नहीं सुना गया और 5 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाली 9 अप्रैल को अंबाला में प्रदेशस्तरीय प्रदर्शन होगा। जिसमें अंबाला को जाम किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)