Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Feb, 2025 07:27 PM
![good news railway s gift to khatu shyam devotees ran this special train](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_27_204995898specialrail-ll.jpg)
प्रदेश में खाटू श्याम भक्तों के लिए रेलवे की ओर से खाटू श्याम 2025 मेले के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल रेल सेवाओं की सुविधा को देखते हुए रेवाड़ी - रींगस - रेवाड़ी और मदार- रोहतक- मदार स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा।
चंडीगढ़ : प्रदेश में खाटू श्याम भक्तों के लिए रेलवे की ओर से खाटू श्याम 2025 मेले के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल रेल सेवाओं की सुविधा को देखते हुए रेवाड़ी - रींगस - रेवाड़ी और मदार- रोहतक- मदार स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 25 फरवरी से पहली रेल सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद दूसरी रेल सेवा एक मार्च से शुरू होगी।
ये दो चलेंगी स्पेशल ट्रेने
रेवाड़ी - रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल
गाड़ी संख्या 09637, रेवाडी-रींगस स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से 16 मार्च 25 तक (16 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से 16 फरवरी तक (16 ट्रिप) रींगस से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, माउन्डा, नीम का थाना, कांवट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड श्रेणी के कुल 10 डिब्बे होंगे।
मदार-रोहतक-मदार स्पेशल रेल सेवा
गाडी संख्या 09639, मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी से 16 मार्च तक (20 ट्रिप) मदार से प्रतिदिन 4.30 बजे रवाना होकर 12.50 बजे रोहतक पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09640, रोहतक-मदार स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी से 16 मार्च तक (20 ट्रिप) रोहतक से प्रतिदिन 13.20 बजे रवाना होकर 22.35 बजे मदार पहुंचेगी। इस ट्रेन का किशनगढ, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, गोकलगढ, झज्जर एवं अबोहर स्टेशनों पर ठहराव होगा। इस ट्रेन में 7 साधारण व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 9 डिब्बे होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)