हरियाणा में महिलाओं के लिए Good News, इन 2 रूटों पर शुरू हुई पिंक बसें

Edited By Isha, Updated: 09 Mar, 2025 04:29 PM

good news for women in haryana pink buses started on these 2 routes

हरियाणा के गुरुग्राम की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, अपनी स्थापना के सात साल बाद गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला यात्रियों के लिए पिंक बसें शुरू कर दी है।

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, अपनी स्थापना के सात साल बाद गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला यात्रियों के लिए पिंक बसें शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम बस स्टैंड से डूंडाहेड़ा और हुडा सिटी सेंटर से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक के दो प्रमुख मार्गों पर महिला कंडक्टरों वाली दो बसें चलाई गई हैं। इन दोनों रूटों पर महिला यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है।

बताया जा रहा है कि ये बसें इन दोनों मार्गों पर हर 40 मिनट पर मिलेगी और लगातार चलती रहेगी। खबरों की मानें, तो GMCBL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वजीत चौधरी और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की संयुक्त सीईओ सुमन भानखड़ ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस दौरान चौधरी ने कहा कि ये पिंक बसें, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए हैं। बसों का इन दोनों मार्गों पर परिचालन शुरू कर दिया है और ये विशेष रूप से महिला यात्री आधार की सेवा करेंगी। जिसमें कामकाजी महिलाएं और छात्राएं दोनों शामिल हैं।

 
बता दें कि वर्तमान में जीएमसीबीएल हर में 150 बसों का संचालन करता है, जो 26 मार्गों पर चलती हैं। वहीं प्रधानमंत्री ई-सेवा योजना के तहत, गुरुग्राम में सिटी बस सेवाओं को और मजबूत करने के लिए मौजूदा बेड़े में 200 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी, जिससे लोगों को काफी फायदा होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!