Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Feb, 2025 06:09 PM
![good news for bsnl customers of fatehabad district of haryana](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_08_511124527bnsl-ll.jpg)
भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। BSNL की ओर से फतेहाबाद जिले में इंटरनेट फाइबर आधारित लाइव टीवी यानी आईएफटीवी सेवा की शुरुआत कर दी है।
डेस्कः भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। BSNL की ओर से फतेहाबाद जिले में इंटरनेट फाइबर आधारित लाइव टीवी यानी आईएफटीवी सेवा की शुरुआत कर दी है। इसके लिए उपभोक्ता को अलग से कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा और ना ही अलग से उन्हें कोई सेटअप बॉक्स लगाने की आवश्यकता होगी।
आज यानी 14 फरवरी शुक्रवार को भारत संचार निगम लिमिटेड के कार्यालय में एजीएम रघवीर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्हें IFTV सर्विस केबारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। यूजर्स को उनकी नई शुरू की गई सर्विस के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीओ आत्मा राम, जेटीओ अशोक कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एजीएम रघवीर सिंह ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोक्ता अब 500 से अधिक लाइव चैनल का आनंद हाई डेफिनेशन एचडी के साथ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में फतेहाबाद, भट्टू, भूना, रतिया, टोहाना और जाखल में 22 दिसंबर 2024 से आईएफटीवी की सेवाएं शुरू हो गई है।
एजीएम रघवीर सिंह ने कहा कि रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की लाइव टीवी सेवाओं में स्ट्रीमिंग डेटा मासिक डेटा कोटा से काटा जाता है, जबकि बीएसएनएल की आईएफटीवी में ऐसा नहीं होगा। जिले में करीब 10,500 BSNL के फाइबर उपभोक्ता है, जिनमें से अब तक करीब 1100 से अधिक उपभोक्ताओं ने आईएफटीवी की सुविधा लेना शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)