Edited By Manisha rana, Updated: 04 Aug, 2023 03:11 PM

नूंह में हुई हिंसा के बाद गोहाना शहर में पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने एसीपी नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लेग मार्च निकाला।
गोहाना (सुनील जिंदल) : नूंह में हुई हिंसा के बाद गोहाना शहर में पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने एसीपी नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लेग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लोग शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अफवाहे फैलाने वालों की तुरंत पुलिस को सूचना दें तथा कानून व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने नूंह हिंसा के चलते सभी जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। एसीपी नरेंद्र खटाना ने बताया कि नूंह घटना को लेकर गोहाना पुलिस जहां पूरी तरह से अलर्ट है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)