Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Mar, 2025 06:47 PM

सोनीपत के गोहाना में पानीपत रोड पर स्थित ट्रक यूनियन के पास एक बड़ी घटना सामने आई है। कार सवार बदमाशों ने दो टूरिस्ट बसों को रोक लिया। उन्होंने बस चालकों के साथ मारपीट की और यात्रियों को जान से मारने की धमकी दी।
डेस्कः सोनीपत के गोहाना में पानीपत रोड पर स्थित ट्रक यूनियन के पास एक बड़ी घटना सामने आई है। कार सवार बदमाशों ने दो टूरिस्ट बसों को रोक लिया। उन्होंने बस चालकों के साथ मारपीट की और यात्रियों को जान से मारने की धमकी दी।
टूरिस्ट बसों के तोड़े शीशें
बता दें थाना सिटी गोहाना के एएसआई संदीप कुमार रात साढ़े 10 बजे गश्त पर थे। उन्होंने देखा कि ट्रक यूनियन के पास दो टूरिस्ट बसें खड़ी थीं। बसों का नंबर BR46P6179 और AR01T1751 था। बसों के सामने एक कार (HR11M0187) खड़ी थी। कार में सवार 2-3 लोग बस चालकों से मारपीट कर रहे थे। बदमाशों ने बसों की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। वे यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। एएसआई के मौके पर पहुंचने से पहले ही बस चालक अपनी बसें लेकर चले गए। कार सवार बदमाश भी फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई की है और आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 115(2), 324(4), 351(3), 126(2), 79 BNS के तहत केस दर्ज किया गया है। एक विशेष जांच अधिकारी की नियुक्ति की गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)