Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Dec, 2024 07:45 PM
यमुनानगर के कनालसी गांव में नहर में डूबने से दो युवतियों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों सहेलियां लकड़ी लेने के लिए नहर के पास गई थीं।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर के कनालसी गांव में नहर में डूबने से दो युवतियों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों सहेलियां लकड़ी लेने के लिए नहर के पास गई थीं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।
जानकारी के अनुसार यमुनानगर जिले के कनालसी गांव की दो युवती रोमा (21) और आंचल (17) सोमवार को लकड़ी इकट्ठा करने नहर के किनारे गई थीं। इस दौरान रोमा का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गई। सहेली को बचाने के प्रयास में आंचल भी नहर में कूद गई। पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों युवतियां यमुना नहर में बह गई।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस और गांव वालों की मदद से दोनों के शव नहर से निकाले गए। बताया जा रहा है कि रोमा की मां का निधन भी दो महीने पहले ही हुआ था। अब एक और हादसे ने उनके परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)