नरवाना दौरे के दौरान अलग अंदाज में नजर आए कृष्ण बेदी, दुकान पर पहुंच मंत्री ने खुद चाय बनाकर पी

Edited By Manisha rana, Updated: 18 Dec, 2024 08:25 AM

krishna bedi was seen in a different style during his visit to narwana

हरियाणा की नायब सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी नरवाना दौरे के दौरान एक अलग अंदाज में नजर आए। किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नरवाना पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने पुराने बस स्टैंड रोड पर छोटू राम पार्क के समीप अपना काफिला रुकवाया।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा की नायब सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी नरवाना दौरे के दौरान एक अलग अंदाज में नजर आए। किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नरवाना पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने पुराने बस स्टैंड रोड पर छोटू राम पार्क के समीप अपना काफिला रुकवाया। काफिले के रुकते ही मंत्री जी नीचे उतरकर वहां एक चाय की दुकान पर पहुंच गए। वहां मंत्री ने खुद अपने हाथों से चाय बनाई। इस दौरान मंत्री कृष्ण बेदी के अलावा वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी उनके हाथ की बनी चाय की चुस्कियां ली।

मंत्री को देख उमड़ी लोगों की भीड़

मंत्री के काफिले को चाय की दुकान पर रुका देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान मंत्री कृष्ण बेदी ने लोगों से बातचीत भी की। इसके बाद उनका काफिले वहां से चला गया। बता दें कि कृष्ण बेदी इस बार नरवाना से विधायक चुने गए हैं। बेदी लगातार अपने विधानसभा श्रेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं को जानकर उनका निदान करते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!