Edited By Manisha rana, Updated: 18 Dec, 2024 08:25 AM
हरियाणा की नायब सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी नरवाना दौरे के दौरान एक अलग अंदाज में नजर आए। किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नरवाना पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने पुराने बस स्टैंड रोड पर छोटू राम पार्क के समीप अपना काफिला रुकवाया।
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा की नायब सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी नरवाना दौरे के दौरान एक अलग अंदाज में नजर आए। किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नरवाना पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने पुराने बस स्टैंड रोड पर छोटू राम पार्क के समीप अपना काफिला रुकवाया। काफिले के रुकते ही मंत्री जी नीचे उतरकर वहां एक चाय की दुकान पर पहुंच गए। वहां मंत्री ने खुद अपने हाथों से चाय बनाई। इस दौरान मंत्री कृष्ण बेदी के अलावा वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी उनके हाथ की बनी चाय की चुस्कियां ली।
मंत्री को देख उमड़ी लोगों की भीड़
मंत्री के काफिले को चाय की दुकान पर रुका देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान मंत्री कृष्ण बेदी ने लोगों से बातचीत भी की। इसके बाद उनका काफिले वहां से चला गया। बता दें कि कृष्ण बेदी इस बार नरवाना से विधायक चुने गए हैं। बेदी लगातार अपने विधानसभा श्रेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं को जानकर उनका निदान करते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)