Edited By Manisha rana, Updated: 08 Dec, 2024 10:43 AM
नवंबर बीत चुका है। दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है फिर भी इतनी ठंड नहीं हो रही है जितनी इन दिनों महसूस की जाती है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कंपकपाती ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
हरियाणा डेस्क : नवंबर बीत चुका है। दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है फिर भी इतनी ठंड नहीं हो रही है जितनी इन दिनों महसूस की जाती है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कंपकपाती ठंड का सामना करना पड़ सकता है। मौजूदा हालातों में भी प्रदेश में निरंतर तापमान में कमी का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में बरसात का अलर्ट जारी कर दिया गया है
इन 16 जिलों में होगी बरसात
बता दें कि राज्य में आज से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। इस कारण प्रदेश के 16 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में बरसात की संभावना बनी हुई है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते अगले सप्ताह से प्रदेश में शीत लहर चलने के आसार हैं, जिससे कड़कती ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)