"सलामत रहना चाहता है तो एक करोड़ रुपए का इंतजाम कर ले", गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया ने कारोबारी को दी धमकी...

Edited By Isha, Updated: 02 Aug, 2024 12:39 PM

ganster neeraj call businessman and ask for money

फरीदाबाद में गुरुवार को गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करने वाले कारोबारी से गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नाम पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। पैसा न देने पर बदमाशों ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। पीड़ित कारोबारी 2 दिन तक डर के कारण शांत बैठा रहा

फरीदाबादः फरीदाबाद में गुरुवार को गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करने वाले कारोबारी से गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नाम पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। पैसा न देने पर बदमाशों ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। पीड़ित कारोबारी 2 दिन तक डर के कारण शांत बैठा रहा। इसके बाद उसने अपने वकील भतीजे से इसकी चर्चा की। भतीजे के कहने पर कारोबारी ने केस दर्ज कराया।

बता दे कि गैंगस्टर नीरज के नाम पर 5 दिन पहले ही पलवल में भी एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू किया था। फरीदाबाद निवासी संजीव ने शिकायत में कहा कि 26 जुलाई की शाम   उनके पास कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि संजीव मुझे पहचाना नहीं। उसने कहा कि बहुत पैसा कमा रहा है। पूछने पर उसने अपना नाम नीरज फरीदपुरिया बताया। फोन पर उस आदमी ने कहा कि अगर सही सलामत रहना चाहता है तो एक करोड़ रुपए का इंतजाम कर ले। नहीं तो सही नहीं होगा। अब मैं दोबारा 2-3 तारीख को फोन करूंगा। यह कहकर उसने फोन काट दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने कहा कि केस दर्ज कर रंगदारी मांगने वाले बदमाश की तलाश की जा रही है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!