Edited By Manisha rana, Updated: 25 Nov, 2024 03:07 PM
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी शुरू हो गई है। इस नीलामी में हरियाणा के खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है।
हरियाणा डेस्कः आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी शुरू हो गई है। इस नीलामी में हरियाणा के जींद के स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है।
बता दें युजवेंद्र चहल ने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बनकर नया रिकॉर्ड बनाया है। IPL 2024 में चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे, जिसमें चहल ने 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर उन्होंने 2013 में अपने डेब्यू के बाद से 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं। क्रिकेट के अलावा चहल 2018 से दिल्ली में इनकम टैक्स सब-इंस्पेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं।
युजवेंद्र चहल का सफर
हरियाणा के जींद में जन्मे युजवेंद्र चहल ने 4-5 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। युजवेंद्र अपने पिता एडवोकेट कृष्ण कुमार को अपना पहला गुरु मानते हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न से प्रेरित होकर, चहल की मुलाकात 2012 में आईपीएल के दौरान वॉर्न से हुई। इस बातचीत ने भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने के उनके सपने को हवा दी।
एक स्कूली छात्र के रूप में चहल रोजाना 4-5 घंटे क्रिकेट का अभ्यास करते थे। उन्होंने दिल्ली में कोच रणधीर सिंह की अकादमी जॉइन की, जो आईपीएल में उनकी पहली सीढ़ी बन गई। भारतीय टीम में शामिल होने से पहले, उन्होंने फरीदाबाद में जिम्बाब्वे-भारत और चंडीगढ़ में भारत-ऑस्ट्रेलिया जैसे मैच बड़े चाव से देखे।
चहल की सालासर बालाजी मंदिर में गहरी आस्था
चहल की राजस्थान के सालासर बालाजी मंदिर में गहरी आस्था है, जहां उनका परिवार सालों से जाता रहा है। उनकी मां सुनीता चहल हर साल पैदल शरद पूर्णिमा मेले में भी भाग लेती हैं। 22 दिसंबर, 2020 को चहल ने गुरुग्राम में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की। उनकी प्रेम कहानी लॉकडाउन के दौरान मुंबई में डांस क्लास के दौरान शुरू हुई। ऑनलाइन डांस सीखते समय चहल की धनश्री से दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई और फिर उनकी शादी हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)