निवेशकों को 'बुद्धू बना रही ठग कम्पनियां',  बंगाल की इस कम्पनी का कारनामा जान रह जाएंगे हैरान

Edited By Isha, Updated: 27 May, 2025 09:43 AM

fraudulent companies are fooling investors

आकर्षक निवेश का लालच देकर जमा कर्ताओं को ठगने वाली कम्पनियां बेरोक टोक  सक्रिय हैं।  हयूमन सोसाइटी कम्पनी  के ठगी कांड का मामला अभी शान्त नहीं हुआ कि पानीपत में  कम्पनी ट्राईरिम इंफ्राकोन

पानीपत(सचिन): आकर्षक निवेश का लालच देकर जमा कर्ताओं को ठगने वाली कम्पनियां बेरोक टोक  सक्रिय हैं।  हयूमन सोसाइटी कम्पनी  के ठगी कांड का मामला अभी शान्त नहीं हुआ कि पानीपत में  कम्पनी ट्राईरिम इंफ्राकोन इंडिया लिमिटेड व इसी के अंतर्गत ट्राईरिम म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड बुनकर मजदूरों के करोड़ों रुपये ठग कर फरार हो गई हैं  ।       

आरटीआई  एक्टिविस्ट पीपी कपूर की अगुवाई में ठगी के शिकार बुनकर मज़दूरों ने जिला सचिवालय पर प्रदर्शन किया और समाधान शिविर में डीसी वीरेंद्र दहिया को शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ़ कारवाई करने व जमा धन वापिस कराने की मांग की । इस पर  डीएसपी ( हेड क्वार्टर) सतीश वत्स ने इंचार्ज स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (एसडीयू) को  मामले की जांच करके कारवाई करने के आदेश किए हैं ।

आरटीआई एक्टिविस्ट पी पी कपूर ने बताया कि  पानीपत के उद्योगों में  मूल रूप से जिला उतर दिनाज पुर (पश्चिमी बंगाल) से पानीपत आए। काफी सारे बुनकर मज़दूरों वर्षो से दिहाड़ी मज़दूरी कर रहे हैं। करीब चार वर्ष पहले कलकत्ता की ट्राईरिम इंफ्राकोन इंडिया लिमिटेड कम्पनी व इसी के अधीन ट्राईरिम म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड के  मुख्य एजेंट मुहम्मद जमील, मैनेजर ताहिर,कर्मतुल्ला आदि ने आकर्षक ब्याज देने व निवेश सुरक्षित होने की निजी गारंटी देकर करीब दो हज़ार बंगाली मज़दूरों  के बचत खाते खोल दिये । बचत खातों व  एफडी , आरडी, म्यूचुअल बेनिफिट खाते खुलवा कर करीब 15 करोड़ रुपये का निवेश करवा दिया । 

जब निवेशकों के जमा रुपये लौटाने का वक्त आया तो कम्पनी मैनेजर व एजेंट टाल मटोल करने लगे और धमकियां देने लगे और आखिरकार तीनों ऑफिस बंद कर फरार हो गये। इस ट्राईरिम इंफ्राकोन इंडिया लिमिटेड का रजिस्टर्ड ऑफिस भोपाल व हेड ऑफिस कलकत्ता में है । पिछले करीब 4 वर्षो से इस कम्पनी ने संजय चौंक, ताऊ देवी लाल काम्प्लेक्स व सौंदापुर जाटल रोड़ पर अपने तीन दफ्तर बना रखे थे। कम्पनी ने अपना बैंक भी चला रखा था ।

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!