Edited By Shivam, Updated: 05 Jun, 2020 07:48 PM

पानीपत जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में रोजाना अब कोरोना वायरस के सामने आ रहे हैं, आज भी पानीपत जिले में चार कोरोना के केस पॉजिटिव पाए गए।
पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में रोजाना अब कोरोना वायरस के सामने आ रहे हैं, आज भी पानीपत जिले में चार कोरोना के केस पॉजिटिव पाए गए।
सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिला में उग्राखेड़ी गांव की 58 वर्षीय महिला, बिहोली गांव 72 वर्षीय महिला, 64 वर्षीय पुरुष और 16 वर्षीय युवती की कोरोना पोजिटिव की पुष्टि की गई है। इसके अतिरिक्त गत देर रात्रि भी स्थानीय सेक्टर 11 वासी 65 वर्षीय पुरुष की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई थी। इन सभी को खानपुर मेडिकल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 4 हजार 984 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 4 हजार 742 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुई है। शुक्रवार को भी इनमे से 180 सैंपल भेजे गए हैं। 178 रिपोर्टस का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। अभी तक होम अण्डर क्वारनटाईन के तहत 1355 घरों के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं। इस तरह पानीपत में अब कुल 17 केस एक्टिव हो गए हैं।
वहीं सीएमओ संतलाल वर्मा ने यह भी बताया इन सभी चारों केशो की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई पाई गई है जो ट्रेन के माध्यम से जिले में पहुंचे हैं, जिनमें से एक केस सीधे पानीपत जिले में सैंपल देने आया था, जिसकी कोई क्लोज कांटेक्ट बनने की कोई आशंका नहीं है। वहीं होली गांव के एक ही परिवार के तीन केसों की कांटेक्ट डिटेल स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली जा रही है और जल्द ही जानकारी निकालने के बाद एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा।