Rohtak: फाइनेंसर हत्याकांड में भाऊ गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार, पांच दिन के रिमांड पर भेजे

Edited By Isha, Updated: 21 Dec, 2024 05:04 PM

four miscreants of bhau gang arrested

सदर थाना क्षेत्र के किलोई गांव में फाइनेंसर मनजीत हत्याकांड में पुलिस को शुक्रवार को भाऊ गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के के गाजियाबाद विजयनगर सेक्टर-9 निवासी ललित उर्फ लक्ष्मण व रविंद्र...

रोहतक: सदर थाना क्षेत्र के किलोई गांव में फाइनेंसर मनजीत हत्याकांड में पुलिस को शुक्रवार को भाऊ गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के के गाजियाबाद विजयनगर सेक्टर-9 निवासी ललित उर्फ लक्ष्मण व रविंद्र उर्फ रवि दोनों का हाल पता बल्लभगढ़, फरीदाबाद के हरीश उर्फ हरिया, पलवल के फरीदपुर निवासी रोहित हाल पता बल्लभगढ़ के रूप में हुई है।।
 
पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेशकर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपियों ने भाऊ गैंग के ही शूटर जसबीर और साहिल के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची। पुलिस ने मुठभेड़ में केवल दो को ही गिरफ्तार किया है, जबकि शादी समारोह में गेट और कार पर रहने वाले दो बदमाशों का कोई सुराग नही लगा है। पुलिस ने फरार दो बदमाशों के बारे में भी पूछताछ करेगी।

झज्जर के डीघल गांव निवासी फाइनेंसर मनजीत के चचेरे भाई की शादी 6 दिसंबर को किलोई गांव स्थित भूमि गार्डन में थी। इस शादी में शामिल होने के लिए फाइनेंसर मनजीत अहलावत गार्डन के हॉल में खाना खाने के लिए बैठा ही था कि भाऊ गैंग के जसवीर और साहिल ने गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी थी। जबकि गेट और कार सवार के सहयोग से दोनों फरार हो गए थे। हालांकि 9 दिसंबर की अल सुबह सीआईए-1 और एसटीएफ की टीम ने जींद रोड पर जसबीर और साहिल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। दोनों पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए थे और उनका अभी पीजीआईएमएस में इलाज चल रहा है।

सीआईए-2 प्रभारी सतीश कादियान ने बताया कि आरोपी ललित उर्फ लक्ष्मण, रविंद्र उर्फ रवि, हरीश उर्फ हरिया और रोहित ने मंजीत हत्याकांड को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी। पुलिस ने चारों को अदालत में पेश किया है जहां से उनका 5 दिन का रिमांड मिला है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!