Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 Sep, 2025 05:04 PM

हरियाणा की तहसीलों में नागरिकों को सुविधाओं देने के लिए चार बड़े बदलावों की शुरुआत सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के करकमलों से बाबैन तहसील से होगी। उपायुक्त विश्राम मीणा ने आज दलबल सहित अंतिम तैयारियों का जायजा लिया।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर) : प्रदेश की तहसीलों में नागरिकों को सुविधाओं देने के लिए चार बड़े बदलावों की शुरुआत सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के करकमलों से बाबैन तहसील से होगी। उपायुक्त विश्राम मीणा ने आज दलबल सहित अंतिम तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत कहा कि पेपरलैस रजिस्ट्री, निशानदेही के लिए सीमाकंन पोर्टल, शिकायत के लिए व्हाटसएप चैटबॉट, हाईकोर्ट व जिला कोर्ट की तर्ज पर राजस्व न्यायालय मामला प्रबंध प्रणाली परियोजना मुख्यमंत्री के कर कमलों से प्रदेश की जनता को समर्पित की जाएगी।
उपायुक्त कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नागरिकों को तहसीलों में सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर काफी गंभीर हैं। उसी विजन को पूरा करने के लिए इन परियोजनाओं को लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कागज रहित पंजीकरण प्रक्रिया के लागू होने के बाद नागरिकों को पंजीकरण के लिए कागजात उठाकर घूमने की जरूरत नहीं रहेगी। भूमि की निशानदेही के लिए सरकारी मशीन रोवट का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा 29 सितंबर को सीमाकंन पोर्टल लॉच किया जाएगा, तहसील के संबंध में कोई शिकायत या परेशानी होगी तो वे ऑनलाइन शिकायत कर सकते है जबकि राजस्व न्यायालय मामला प्रबंधन प्रणाली का भी शुभारंभ किया जाएगा।