Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 Apr, 2025 06:39 PM

फर्रूखनगर क्षेत्र में नशे में गालियां देने से एक व्यक्ति को मना करना ट्रांसपोर्टर को भारी पड़ गया। नशे में धुत व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्ट ऑफिस में आग लगा दी।
गुड़गांव,(ब्यूरो): फर्रूखनगर क्षेत्र में नशे में गालियां देने से एक व्यक्ति को मना करना ट्रांसपोर्टर को भारी पड़ गया। नशे में धुत व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्ट ऑफिस में आग लगा दी। वहीं, यह भी आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने मौके पर गोली भी चलाई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए चार लोगों को काबू कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपियों की पहचान फाजिलपुर बादली निवासी बीरपाल, महेश भिवानी निवासी विशाल व ताजनगर निवासी राकेश के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी बीरपाल व महेश को फाजिलपुर बादली तथा आरोपी विशाल व राकेश को फरुखनगर से काबू किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बीरपाल शराब पीकर ट्रांसपोर्टर के ऑफिस पर आया और नशे में गाली-गलौच करने लगा तो शिकायतकर्ता ने उसको वहां से धक्का देकर भगा दिया, जिसके रंजिश रखते हुई वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में गोली चलाने की अभी तक की जांच से पुष्टि नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक, 8 अप्रैल को एक व्यक्ति ने फर्रूखनगर थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसका फाजिलपुर बादली में ट्रांसपोर्ट ऑफिस है। 7 अप्रैल की रात करीब पौने 9 बजे एक व्यक्ति उसके ऑफिसर के बाहर गाली गलौज कर रहा था। मना करने पर उससे गाली गलौज करने लगा। देर रात को वह व्यक्ति अपने बेटे के साथ आया जिसने उसके ऑफिस में आग लगा दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए इन चार आरोपियों को काबू कर लिया है।