भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट आते ही गिरा पहला विकेट, पूर्व विधायक सुखविंद्र श्योराण ने बड़ौली को भेजा इस्तीफा
Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Sep, 2024 09:29 PM
हरियाणा की राजनीति में 'आया राम गया राम' का मुहवरा सियासी गलियारों में काफी मशहूर है। हरियाणा में भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही इस्तीफों की भी शुरुआत हो गई है...
चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा की राजनीति में 'आया राम गया राम' का मुहवरा सियासी गलियारों में काफी मशहूर है। हरियाणा में भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही इस्तीफों की भी शुरुआत हो गई है। दरअसल भाजपा ने लंबे इंतजार के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची के जारी होते ही बढ़ड़ा से पूर्व विधायक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र श्योराण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
सुखविंद्र श्योराण ने प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने इस्तीफे में लिखा की, मैं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष के दायित्व से व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपने आपको अलग करता हूं। हालांकि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इसका कोई जिक्र नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)