पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर ने एकबार फिर थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, रणदीप सुरजेवाला ने ज्वाइन करवाई पार्टी

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 06 Sep, 2023 05:04 PM

former mla bharat singh chhaukkar once again held the hand of congress

2005 में कांग्रेस के टिकट से विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने भरत सिंह छौक्कर ने एक बार फिर कांग्रेस में वापसी कर ली है। छौक्कर ने अपने राजनीतिक कैरियर में कुश 6 पार्टियां बदली हैं...

समालखा (विनोद कुमार) : 2005 में कांग्रेस के टिकट से विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने भरत सिंह छौक्कर ने एक बार फिर कांग्रेस में वापसी कर ली है। छौक्कर ने अपने राजनीतिक कैरियर में कुश 6 पार्टियां बदली हैं। इससे पहले वे आम आदमी पार्टी में थे और अब एक बार फिर उनकी वापसी कांग्रेस में हुई है। छौक्कर के पार्टी ज्वाइन करने के बाद पानीपत के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

बता दें कि बुघवार को पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर ने दिल्ली मे कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के आवास पर कांग्रेस ज्वाईन की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई। 1996 में बसपा से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले छौक्कर अबतक भाजपा, हजकां, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (लोसुपा), इनेलो, हजकां व आप में अपनी जमीन तलाश कर चुके हैं। दो दिन पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए छौक्कर ने साफ कर दिया था कि ये चुनाव उनका आखिरी होगा। हालांकि उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया था। बता दें कि भरत सिंह का राजनीतिक कैरियर अभी तक काफी उतार चढाव से भरा रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!