Edited By Isha, Updated: 18 Mar, 2021 02:08 PM
![former minister of state karnadev kamboj](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2021_3image_14_08_201348221sirsa-ll.jpg)
रादौर में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से जारी है। आज इसी कड़ी में पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज सरकारी अस्पताल में बनाए गए वेक्सीनेशन सेंटर पर पंहुचे और वैक्सीन का टीका लगवाया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा
रादौर (कुलदीप सैनी): रादौर में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से जारी है। आज इसी कड़ी में पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज सरकारी अस्पताल में बनाए गए वेक्सीनेशन सेंटर पर पंहुचे और वैक्सीन का टीका लगवाया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा की यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है की, हमारे देश में सबसे पहले इस बिमारी से बचाव के लिए वैक्सीन तैयार की गई।
उन्होंने लोगो से भी अपील करते कहा की वे वैक्सीन लेने के लिए आगे आये और सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए बताए नियमो का पालन करें। वही सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ विजय परमार बताया की रादौर में अब तक 2200 लोगो को वेक्सीनेट किया जा चूका है, उन्होंने कहा की लोगो में अब वैक्सीन लगवाने के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)