Edited By Vivek Rai, Updated: 22 May, 2022 08:21 PM

हरियाणा के सोनीपत में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में आग लग गई। सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सोनीपत(सन्नी): हरियाणा के सोनीपत में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में आग लग गई। सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शहर के ओल्ड डीसी रोड पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत रही कि रविवार का दिन होने के चलते बैंक में कोई भी ग्राहक और कर्मचारी मौजूद नहीं था। जैसे ही स्थानीय लोगों ने बैंक की शाखा से धुआं बाहर निकलते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
सिविल लाइन थाना में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि बैंक में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि छुट्टी होने के चलते बैंक में कोई मौजूद नहीं था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)